Header Image

शाही दरबार जैसी मंत्रिमंडल बैठकें.?

------------------------------------

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा आजकल राजधानी भोपाल के अलावा दीगर शहरों मे भी शाही अंदाज मे आयोजित मंत्रिमंडल की बैठकें अब राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बनने लगी हैं.शाही ठाठबाट के चलते इन्हें दरबार कहा जाता है.यूँ तो इंडिया टुडे के ताजा अंक मे मध्यप्रदेश ब्यूरो के राहुल नरोन्हा की अन्य संवाददाताओं के सहयोग से लिखी-राजघरानों की वापसी-शीर्षक रिपोर्ट भाजपा द्वारा अतीत के राजघरानों को लुभाने पर केन्द्रित है.इंडिया टुडे ने इंदौर बैठक पर छापा की होल्कर राजवंश के महल में मुख्यमंत्री यादव सजी धजी कुर्सी पर बैठे जबकि मंत्री इस अंदाज में बैठाए गए जिसने होल्कर दरबार सजे होने की छाप ताजा कर दी. पर रिपोर्ट का आगाज इंदौर मे मोहन यादव मंत्रिमंडल की शाही बैठक के ब्यौरे और बड़ी तस्वीर के साथ होता है.