जनहित मिशन डॉट कॉम

janhitmission.com
समाचार विचार पोर्टल

अवनि ने बढ़ाया एमपी का मान

janhitmission.com, January 13, 2024

स्वर्गीय श्रीमती मधु मिश्र इस समय ऊपर जहां भी होंगी अपनी पोती अवनि की चमकदार उपलब्धि को सेलेब्रेट कर रहीं होंगी । सवा सौ करोड़ के भारत मे प्रतियोगी परीक्षा मे पूरे देश मे अव्वल आना कोई ऐसी वैसी कामयाबी नहीं है जिसे अनदेखा किया जा सके। विनय और प्रीति मिश्र की बेटी ने न सिर्फ भोपाल बल्कि समूचे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह पूरा परिवार शिक्षा को समर्पित है। मिश्रा मैडम और उनके पति सुरेश मिश्र दोनों प्रोफेसर रहे हैं। अब उनके काबिल पुत्र विवेक और विनय तथा उनकी होनहार पत्नियाँ अर्चना और प्रीति भी प्रोफेसर हैं। मधु मिश्र मैडम बेहद जीवट की महिला थीं और परिवार से संबन्धित सारी जिम्मेदारियों के लिए खुद भागदौड़ किया करती थीं। पारिवारिक दायित्वों से मानो पति सुरेशजी को उन्होने मुक्त कर रखा था। एक जटिल व्याधि का उन्होने जिस साहस और जिजीविषा से सामना किया वह बेमिसाल और अनुकरणीय है । निश्चय ही अवनि को इस उपलब्धि के लिए माँ और पिता ने तराशा है। इस कामयाबी मे उन संस्कारों,मूल्यों और आदर्शों का योगदान भी कम नहीं है जो मधु मैडम और अभी भी सक्रिय सुरेशजी ने अपने परिवार को दिए। ।[फोटो भास्कर से साभार]

Recent Posts

Recent Comments

EnriqueWooky on सैयदना साहब के बंदोबस्त मे नहीं ली पुलिस
Jeremypen on सैयदना साहब के बंदोबस्त मे नहीं ली पुलिस
DerekCop on सैयदना साहब के बंदोबस्त मे नहीं ली पुलिस
Aaronphimi on सैयदना साहब के बंदोबस्त मे नहीं ली पुलिस
Dominicamemi on सैयदना साहब के बंदोबस्त मे नहीं ली पुलिस

Categories

  • Blog
  • अनुकरणीय