भोपाल मे 28,29 और 30 नवंबर को आयोजित 68वां आलमी तब्लीगी इज़्तिमा हर लिहाज से कुशल प्रबंधन की शानदार मिसाल बन गया। चाहे भीड़ का अनुशासन हो, ट्रेफिक कंट्रोल हो, साफ-सफाई का बंदोबस्त हो या पेयजल और परिवहन का इंतजाम हो, सभी जिम्मेदारों ने पूरी ईमानदारी से अपना काम अंजाम दिया। इसी का नतीजा है कि लाखों लोगों के शहर मे आने के बाद भी न तो यातायात बाधित हुआ और न कोई अनहोनी ही हुई।निश्चय ही इसका श्रेय प्रशासन और पुलिस को जाता है। साथ ही इज़्तिमा की इंतजामिया कमेटी के हजारों वालंटियरों ने भी दिनरात एक कर सरकार की खूब मदद की। इंतजामिया कमेटी ने मध्यप्रदेश सरकार और खासकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के योगदान को हाथों हाथ लिया है।कमेटी के प्रवक्ता श्री अतीकुल इस्लाम ने कमेटी की तरफ से मुख्यमंत्री का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है। बेरसिया रोड स्थित घासीपुरा मे आयोजित इज़्तिमा मे तीनो दिन मजहबी तक़रीरें हुईं और एक दिन सामूहिक निकाह का आयोजन भी किया गया। इसमे करीब 500 जोड़ों की शादियाँ बेहद सादगी से कराई गईं। समापन के दिन दुनिया से दहशत मिटाने और अमन की कायमी के लिए लाखों हाथ दुआ के लिए उठे।इज्तिमा के लिए जमातों के आने का सिलसिला कई दिन पहले शुरू हो गया था। देश के सभी भागों के अलावा इन्डोनेशिया, मलेशिया,चीन,रूस,श्रीलंका और किरकिस्तान से भी जमाते इज्तिमा मे शिरकत करने आईं थी। इज्तिमा मे शिरकत करने वालों का सैलाब चार-पाँच दिन तक भोपाल मे हर तरफ नजर आता रहा। भोपाल मे इज्तिमा का आगाज 67 साल पहले ताजुल मसाजिद मे गिने-चुने लोगों की मौजूदगी मे हुआ था। इस बार इसमे आठ लाख लोगों के शिरकत करने की बात कही गई है। यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरे नंबर का इज्तिमा होना माना जाता है। पाकिस्तान और बांगलादेश मे भी इज़्तिमे लगाए जाते हैं। इस बार के इज्तिमा मे एक खास आमद बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी मे रहने वाले जनाब मोहम्मद सईदुल्लाह बिहारी की भी रही। ताज्जुब यह कि इसके लिए 75 बरस के जनाब सईदुल्लाह पूरे 14 दिन साइकिल पर सफर कर भोपाल पहुंचे।दिलचस्प यह कि यह साइकल भी खुद उन्ही की बनाई हुई है।उन्हे तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे कलाम सम्मानित भी कर चुके हैं। जनाब सईदुल्लाह इज्तिमा के कई रोज पहले भोपाल आ गए थे और यहाँ के इंतजामात मे उन्होने खूब हाथ बटाया।
EnriqueWooky on सैयदना साहब के बंदोबस्त मे नहीं ली पुलिस
Jeremypen on सैयदना साहब के बंदोबस्त मे नहीं ली पुलिस
DerekCop on सैयदना साहब के बंदोबस्त मे नहीं ली पुलिस
Aaronphimi on सैयदना साहब के बंदोबस्त मे नहीं ली पुलिस
Dominicamemi on सैयदना साहब के बंदोबस्त मे नहीं ली पुलिस